Sunday, 25 April 2021

कोरोना से लड़ने में सहायक प्राकृतिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर - Fight with Corona with the help of Natural Oxygen Concentrator at you home

 

दोस्तों कोरोना की इस वैश्विक महामारी के समय आज हम सभी ऑक्सीजन का महत्त्व जान रहे हैं। हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। कई लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने जीवन से हाथ धो रहे है। लेकिन एक चीज़ जो हमको देखने में आ रही है वो यह की गाँव में इस बीमारी का प्रकोप शहरों की अपेक्षा कुछ कम है। तत्थ्यों पर विचार किया जाये तो सबसे बड़ा कारन गाँवों की हरियाली जान पड़ती है। चूँकि कोरोना फेफड़ो पर असर करता है और गाँव में भरपूर ऑक्सीजन और प्रदुषण कम होने के कारण वहाँ के लोगो के फेफड़े मजबूत और ऑक्सीजन से भरे हुए होते हैं इसलिए कोरोना का प्रकोप वहाँ थोड़ा कम है।

अब अगर हमारी बात की जाये तो हम शहरों में रहते है और रातो-रात शहरों में गाँव की तरह हरियाली तो लायी जा नहीं सकती और ना ही हम गाँव जाकर रह सकते हैं। तो फिर कुल मिला कर एक ही चारा है की हम घर में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) लेकर रख लें और ज़रूरत पड़ने पर इसका उपयोग करें।

लेकिन दोस्तों, मशीनी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर आपको आस-पास से ऑक्सीजन इकठ्ठा करके ला तो देगा पर ऑक्सीजन बनाएगा नहीं। तो फिर कुछ समय बाद इन कॉन्सेंट्रेटर का उपयोग ज़्यादा होने से हमारे आस-पास की ऑक्सीजन कम होती जाएगी और कार्बन डाई ऑक्साइड बढ़ती जाएगी क्योकि ऑक्सीजन तो पेड़ ही बना सकते हैं और कार्बन भी पेड़ ही सोख सकते हैं। तो फिर क्या किया जाये???

घबराइए मत, मेरे पास इसका एक आसान उपाय है जिससे घर में ऑक्सीजन भी बढ़ेगी और कार्बन भी कम होगी और हवा में मौजूद हानिकारक रसायनों जैसे benzene, Formaldehyde, trichloroethylene, xylene, toluene और ammonia का भी अवशोषण होगा। है ना गज़ब की बात? तो आइये में आपको आज प्राकृतिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटरस के बारे में जानकारी देता हूँ। आप भी इन्हे अपने घरों में लगाकर मुफ्त में भरपूर ऑक्सीजन ले सकते हैं। 


हम सभी जानते हैं की नासा (NASA) दुनिया का सबसे शीर्ष वैज्ञानिक संसथान में से एक है और आज में आपके साथ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहा हूँ जो की नासा के वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत से शोध करके हासिल की है। NASA ने कुछ पौधो की सूचि बनाई है जो की न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वातावरण से हानिकारक तत्वों को भी कम करते हैं। इनमे से कुछ हानिकारक तत्व तो कैंसर के भी कारक होते हैं। देर ना करते हुए मैं आपको इन पौधो के बारे में बताता हूँ जिन्हे आप अपनी पास की नर्सरी से अपने घर में लेकर आ सकते हैं। 

1. Aloe Vera - यह पौधा काफी मशहूर और आसानी से घरों में मिल जाता है। इसे अगर गुणो की खान बोला जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। जलने कटने पर इसके पत्ते का रस लगाया जाता है। सौंदर्य प्रसाधनों में त्वचा पे निखार के लिए भी इसका उपयोग होता है। बालों के झड़ने और टूटने से रोकने के लिए भी इसका रास सर पर लगाया जाता है| पेट की बीमारी या दर्द होने पर इसके गूदे का रस बना कर पिने से आराम मिलता है और मोटापा कम करने में भी ये सहायक है।  परन्तु कम ही लोग जानते हैं की एलो वेरा घर में लगाने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है और benzene एवं Formaldehyde जैसे हानिकारक तत्वों को भी ये हवा से कम करता है। प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर है। पौधा ना मिलने पर आप ऑनलाइन बीज या पौधा भी यहाँ से मंगवा सकते हैं। क्लिक करें। 

2. Areca Palm - यह पौधा भी घर में ऑक्सीजन देने और कार्बन सोखने के अलावा Acetone,Xylene,Toluene और Formaldehyde जैसे हानिकारक तत्व जो की पेट्रोलियम पदार्थ जैसे नेलपॉलिश, पेंट, क्लीन्ज़र आदि से निकलते हैं उनको हवा से अवशोषित करके वातावरण स्वच्छ करता है और इसलिए वास्तु में भी इसका महत्त्व है। पौधा ना मिलने पर आप ऑनलाइन बीज या पौधा भी यहाँ से मंगवा सकते हैं। क्लिक करें। 

3. Gerbera Jamesonii - Barberton Daisy - खूबसूरत होने के साथ-साथ ये पौधा formaldehyde, benzene और trichloroethylene जैसे हानिकारक तत्वों को काम करके घर का माहौल खुशनुमा बनाता है और यह भी प्राकृतिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और purifier है। पौधा ना मिलने पर आप ऑनलाइन बीज या पौधा भी यहाँ से मंगवा सकते हैं। क्लिक करें। 


4. Devil's Ivy - Money Plant - इस पौधे को तो हर कोई जनता है, घर में पानी में या फिर मिटटी में बहोत ही आसानी से उगाया जाता है और NASA ने इसे भी अपनी लिस्ट में जगह दी है। भरपूर ऑक्सीजन देने वाला और जल्दी बढ़ने वाला ये पौधा घर आँगन की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है और हवा को शुद्ध करता है वो अलग। पौधा ना मिलने पर आप ऑनलाइन बीज या पौधा भी यहाँ से मंगवा सकते हैं। क्लिक करें। 

5. Flamingo Lily - Anthurium Red - Anthurium Andraeanum - देखने में बहोत ही खूबसूरत ये पौधा आपके बैडरूम की शान हो सकता है। कम रौशनी में भी जी लेने वाला ये पौधा अगर आप बैडरूम में लगाते हैं तो सोते वक़्त आपको ये भरपूर ऑक्सीजन देगा जिससे आप हर सुबह तरोताज़ा होकर उठेंगे। इसके अलावा ये हवा से formaldehyde, toluene और xylene को भी साफ़ करेंगे और आपको स्वस्थ जीवन देंगे। पौधा ना मिलने पर आप ऑनलाइन बीज या पौधा भी यहाँ से मंगवा सकते हैं। क्लिक करें। 
दोस्तों ऊपर लिखे पौधो के अलावा भी कई सारे पौधे हैं जो की लिस्ट में शामिल हैं और जिनके नाम मैं निचे दे रहा हूँ। तो आप भी इस महामारी के समय में ये प्राकृतिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अपने घर में लगाइये और मुफ्त में अपनी सेहत बढ़ाइए। अगर आपको मेरा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट और सब्सक्राइब करके मेरा उत्साह वर्धन कीजिये। 

आपका अपना 
अंबुज जैन 


NASA के द्वारा शोध की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें - https://en.wikipedia.org/wiki/NASA_Clean_Air_Study

कोरोना से लड़ने में सहायक प्राकृतिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर - Fight with Corona with the help of Natural Oxygen Concentrator at you home

  दोस्तों कोरोना की इस वैश्विक महामारी के समय आज हम सभी ऑक्सीजन का महत्त्व जान रहे हैं। हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। कई लोग ऑक्सीजन की कमी क...